Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

चीन-अमरीका विवाद से भारत चिंतित, दुनिया पर पड़ेगा असर।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

भारत के विदेशमंत्री का कहना है कि अमरीका और चीन के बीच जारी तनाव का दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा।

दिल्ली – भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच वर्तमान विवाद का असर बाक़ी दुनिया पर पड़ेगा और इससे वैश्विक मामलों को ले कर नया रुख़ विकसित होगा।

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व की राजनीति की मुख्य विशेषता, वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं राजनैति का पुनर्संतुलन और अमेरिका एवं चीन के बीच बढ़ता अंतर्विरोध है।

उन्होंने कहा कि यह शक्तियां विश्व के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही हैं वह अतीत के उनके व्यवहार से भिन्न है। उनके बीच मौजूदा विवाद का असर, उनका व्यवहार शेष दुनिया को काफी प्रभावित करेगा। यह हमारी सोच बदल देगा और संभवत: समय के साथ वैश्विक मामलों के प्रति नया रुख विकसित होगा।

जयशंकर ने आज के दौर को उतार-चढ़ाव भरा बताते हुए कहा कि यह कुछ ही साल पहले सुने गए वैश्वीकरण के सुकून देने वाले मंत्रों से एक दम अलग है।

Exit mobile version