Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जनरल सुलैमानी की हत्या के ख़िलाफ़ अमरीका के 70 शहरों में प्रदर्शन

वाशिंग्टन डीसी में वाइट हाउस से ट्रम्प होटल की ओर मार्च करते लोग

विदेश – अमरीका में जनता और युद्ध विरोधी गुटों ने देश के 70 से ज़्यादा शहरों में ट्रम्प सरकार के ईरानी कमान्डर जनरल सुलैमानी की हत्या के आतंकवादी कृत्य के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

इरना के मुताबिक़, इन प्रदर्शनों में अमरीकी जनता ने ईरान और इराक़ के ख़िलाफ़ जंग विरोधी नारे लगाए और ज़ायोनियों के चंगुल से फ़िलिस्तीन की आज़ादी की मांग की।

शिकागो में ट्रम्प टावर के बाहर प्रदर्शन करते लोग

अमरीकी शहरों में ये प्रदर्शन कोड पिन्क, शांति के लिए सेवानिवृत्त सैनिक, युद्ध विरोधी व्यापक गठजोड़, शांति व न्याय गठबंधन, महिला विदेश नीति, जंग से इतर दुनिया और हिंसा के ख़िलाफ़ जनप्रतिरोध और आवाज़ जैसे शांति प्रेमी गुटों के आहवान पर आयोजित हुए। इन गुटों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया था।

अमरीकी जनता और जंग विरोधी कार्यकर्ताओं ने वाइट हाउस सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किए।

कैनडा में भी इस तरह के प्रदर्शन के आयोजन का प्रोग्राम है।

साभार पी.टी.

Exit mobile version