Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जन्माष्टमी पर लखनऊ से मथुरा जनरथ बस सेवा शुरू

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क(यूपी)लखनऊ: जन्माष्टमी पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ से मथुरा के बीच एसी जनरथ बस सेवा बुधवार से शुरू की गई। ये बस आलमबाग बस टर्मिनल से रोजाना रात सवा ग्यारह बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे मथुरा पहुंचेगी। लखनऊ से मथुरा के बीच 459 किलोमीटर की दूरी होगी। यात्रियों को इसके लिए 771 रुपये किराया देना होगा। जनरथ बस में सीटों की एडवांस व तत्काल में बुकिंग परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर अथवा आलमबाग बस टर्मिनल व कैसरबाग बस अड्डे पर बने टिकट काउंटर से भी करा सकते है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि वर्तमान में आलमबाग से रात आठ बजे जनरथ बस मथुरा जाती है। जन्माष्टमी पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक और जनरथ बस सेवा शुरू की गई है।

Exit mobile version