Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जबरदस्त गैंगवार इक्वाडोर की लिटोरल जेल में हुआ घटित, 68 क़ैदियों की हो गयी मौत

जबरदस्त गैंगवार इक्वाडोर की लिटोरल जेल में हुआ घटित, 68 क़ैदियों की हो गयी मौत

Courtesy- Ecuador Jail (bbc)

इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर की लिटोरल जेल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल से जुड़े प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गैंगवार हुआ, जिसमें क़रीब 68 क़ैदियों की मौत हो गई है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मारकाट और आगज़नी की यह घटना जेल के पैविलियन 2 में हुई, जहां क़रीब 700 क़ैदी रखे गए हैं। लड़ाई में विस्फ़ोटकों और चाक़ूओं का जमकर इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने बताया कि यह लड़ाई ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े गुटों के बीच हुई है।

इक्वाडोरियन प्रेसिडेंट गिलेरमो लास्सो ने ट्वीट किया कि उन्होंने एक सिक्योरिटी कमेटी को घटना की जांच करने का आदेश दिया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इक्वाडोर की जेलों में विरोधी गुटों के बीच लड़ाई सामान्य है। इस साल अब तक इन लड़ाइयों में 300 से ज़्यादा क़ैदियों की मौत हो चुकी है।

लिटोरल पेनिटेंशियरी में 29 सितंबर को एक और लड़ाई हुई थी, जिसमें 118 क़ैदियों की मौत हुई थी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जेल के अंदर ज़मीन पर कुछ शव झुलसे हुए देखे जा सकते हैं। गुआस प्रांत के गवर्नर पाब्लो अरोसेमेना ने कहा कि क़ैदियों ने पवेलियन दो में जाने के लिए दीवार को डायनामाइट से उड़ाने का प्रयास किया और आगज़नी की।

Exit mobile version