जम्मू और कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से बंद था इंटरनेट
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली: करीब 18 महीने के बाद जम्मू और कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है. यह जानकारी केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने शुक्रवार 5 फरवरी की शाम को दी. कंसल ने एक ट्ववीट कर जानकारी दी कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खुशी जताई है और कहा कि कभी नहीं से देरी भली.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में करीब दो साल पहले 5 अगस्त 2019 से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से इंटरनेट सेवा बंद चल रही थी. यूनियन टेरीटरी (यूटी) प्रशासन ने बाद में कुछ जिलों में पोस्टपेड सिम सर्विसेज को लेकर हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज शुरू कर दी थी. इसके बाद नवंबर में यूटी डिस्ट्रिक्ट पोल्स से पहले प्रशासन ने गंडेरबाल और ऊधमपुर जिलों में हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा को शुरू करने का फैसला किया था. शेष जिलों में सिर्फ 2जी डेटा को ही मंजूरी दी गई क्योंकि सिक्योरिटी एजेंसीज के इनपुट के आधार पर यह आशंका व्यक्त की गई थी कि कुछ आतंकी यूटी में शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं.
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.