Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जयपुर में गजब की हाथ साफाई, कोरोना वैक्सीन की ही सैकड़ों डोज़ कर दी चम्पत

जयपुर: औषधि नियंत्रक दल ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिये, तीन दवा दुकानों समेत चार फर्मों पर की छापेमारी

vaiccine

जयपुर: देश में बढ़ते कोरोना कहर के साथ ही कोरोना वैक्सीन की किल्लत भी बढ़ती जा रही है, पूरे देश में वैक्सीन को लेकर कालाबाज़ारी की खबरे अब सामने आने लगी हैं. इसी बीच राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की सैकड़ों डोज़ चोरी हो गई हैं। खबर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच में जुट गई है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

320 डोज चोरी
खबर के अनुसार जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई है। इस बात की खबर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्टाफ का भी हो सकता है हाथ
एक तरफ देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच वैक्सीनेशन बढाने पर ज़ोर दिया जा रहा है वहीँ वैक्सीन की चोरी की खबर से हर कोई हैरान है। देश में कोरोना वैक्सीन कि चोरी का संभवतः पहला मामला है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो जिस जगह से वैक्सीन की इतनी सारी डोज़ चोरी हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा ही काम नहीं कर रहा था। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा, इस मामले में स्टाफ के ही कुछ लोग शामिल हो सकते हैं.

Exit mobile version