Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जर्मनी, दसियों हज़ार मज़दूर सड़कों पर निकल आए ।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

जर्मनी के हज़ारों मज़दूरों और श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन करके कंपनियों में काम काज प्रक्रिया को न्यायिक बनाए जाने के उद्देश्य से माहौल और सिस्टम में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया।

विदेश – फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन, आईजी मेटल ट्रेड यूनियन की अपील पर किया गया।

इस यूनियन के प्रमुख यूर्ग हाफ़मैन ने घोषणा की है कि प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं।

इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पर्यावरण और डिजीटल नीतियों में परिवर्तन से संबंधित योजनाओं को इस प्रकार परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता है जो उनके रोज़गार की सुरक्षा के हित में हो।

आईजी मेटल ट्रेड यूनियन के अनुसार पूरे जर्मनी में पचास हज़ार से अधिक लोगों ने लाल कपड़े में और अपने हाथों में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया। बर्लिन पुलिस का भी कहना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या दसियों हज़ार थी।

Exit mobile version