Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले आईएसआईएस आतंकी ढेर, रूसी सुरक्षा बलों ने चलाया ऑपरेशन

रूस के सुरक्षा बलों ने दक्षिणी हिस्से में स्थित एक हिरासत केंद्र में ऑपरेशन चलाकर जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले संदिग्धों को मार गिराया है। आरोप है कि इन संदिग्धों ने जेल के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। संदिग्धों का आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों ने गोलीबारी की आवाजें सुनीं और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहीं फुटेज में जेल में कई एंबुलेंस आती दिख रही हैं। घटना रोस्तोव-ऑन-डॉन इलाके में स्थित प्रीट्रायल हिरासत केंद्र की है। बंधक बनाए गए जेल कर्मचारियों को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं। बंधक बनाने वाले आतंकियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर चल रहीं फुटेज में संदिग्ध आईएसआईएस के झंडे जैसे हैंडबैंड पहने दिख रहे हैं, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस से हो सकता है। 

Exit mobile version