Home jobs जॉब्स के लिहाज़ से वित्त वर्ष 2021-22 इंजी. सहित टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है

जॉब्स के लिहाज़ से वित्त वर्ष 2021-22 इंजी. सहित टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है

0
जॉब्स के लिहाज़ से वित्त वर्ष 2021-22 इंजी. सहित टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है
Jobs

जॉब्स ही जॉब्स लेकर आ रहा है वित्त वर्ष 2021-22 यदि खबरों की माने

नई दिल्ली : जॉब्स को लेकर वित्त वर्ष 2021-22 इंजीनियरिंग सहित टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। देश की टॉप 4 आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2021-22 में जॉब्स केे लिये कैंपस प्लेसमेंट के जरिये 91,000 से अधिक फ्रेशर्स को हायर करने की योजना बनाई है। देश की 4 सबसे बड़ी आईटी कंपनियां जिनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) शामिल हैं, अगले वित्त वर्ष में कुल मिलाकर जॉब्स केे लिये 91,000 से अधिक फ्रेशर्स को हायर करेंगे। यह संख्या इन कंपनियों द्वारा इस वित्त वर्ष और पिछले वित्त वर्ष ऑफर किए गए जॉब्स से अधिक है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लाखों का संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन महामारी का असर कम होने और लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब टेक प्रोफेशनल्स की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। TCS के एग्जीकियूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा, कंपनी अगले वित्त वर्ष में भी उतने ही फ्रेशर्स हायर करेगी, जितने फ्रेशर्स को इस वित्त वर्ष हायर किया गया है। यानी TCS वित्त वर्ष 2021-22 में भी 40,000 फ्रेशर्स को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये हायर करेगी।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने कहा कि वह अगले वित्त वर्ष में 24 हजार फ्रेशर्स को हायर करेगी, जबकि कंपनी ने FY2021 में 17,000 फ्रेशर्स को हायर किया था। वहीं, Wipro की योजना अगवे वित्त वर्ष में 12,000 फ्रेशर्स को हायर करने की है। कंपनी ने इतने ही फ्रेशर्स को इस साल भी हायर किया था। वहीं, HCL Tech ने कहा है कि वह अगले वित्त वर्ष में 15,000 से अधिक प्रेशर्स को हायर करेगी, जबकि इस वित्त वर्ष HCL ने 12,000 फ्रेशर्स को हायर किया था।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें 

HCL Tech के प्रमुख एचआर अधिकारी अप्पाराव वीवी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में हायरिंग की गति बढ़ने की कई वजहें हैं। उन्होंने कहा, हमने जो लक्ष्य तय किया था, उससे 33% अधिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने 2020 में जो मैनपावर बढ़ाया था, उसमें 70% भारत में बढ़ाया था। अब हम जो हायरिंग करेंगे, उनमें 90% हायरिंग भारत में करेंगे। HCL ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत में 15 हजार फ्रेशर्स और 2000 अनुभवी लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बनाई है।

मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

देश की प्रमुख रेटिंग एजेंसी इकरा ने कहा है कि अगले वित्तीय साल (2021-22) में देश के IT सेक्टर का रेवेन्यू ग्रोथ रेट 7% से 9% के बीच रह सकता है। इकरा ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी की मांग और आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी के कारण IT सेक्टर में ग्रोथ को बल मिलेगा। वहीं, आईटी कंपनी विप्रो ने कहा है कि वह इस तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है। विप्रो के चीफ HR सौरभ गोविल ने कहा कि काम के कई नए ठेके मिलने के कारण कुशल कर्मचारियों की मांग में भारी बढ़ोतरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here