Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

टर्बुलेंस की घटना के बाद सख्त किए गए नियम, सीट बेल्ट का सिग्नल मिलते ही भोजन सेवाओं पर रोक

लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में खतरनाक टर्बुलेंस के कारण एक यात्री की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से सिंगापुर एयरलाइंस ने कुछ नियम सख्त कर दिए हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस के नए नियम के अनुसार विमान में सीट बेल्ट का सिग्नल मिलने पर उड़ान के दौरान भोजन सेवाओं पर रोक लगा दी जाएगी। एयरलाइंस द्वारा उड़ान के दौरान टर्बुलेंस की घटनाओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।  
बता दें कि कि 20 मई को लंदन (हीथ्रो) से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की उड़ान एसक्यू 321 को प्रस्थान के लगभग 10 घंटे बाद 37,000 फीट की ऊंचाई पर इरावदी बेसिन पर अचानक गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। हादसे में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 60 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। 

सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने टर्बुलेंस की घटना के बाद यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को अत्यधिक महत्वपूर्ण करार दिया है। सभी के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा जारी रहेगी। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि टर्बुलेंस की घटनाओं के दौरान बचाव के लिए अधिक सतर्कता बरती जाएगी। अब सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में सीट बेल्ट का सिग्नल मिलने पर भोजन सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। इसके अलावा सीट-बेल्ट सिग्नल ऑन होते ही चालक दल भी अपनी सीट बेल्ट बांधकर बैठ जाएंगे।

इससे पहले सिंगापुर एयरलाइंस के विमानों में टर्बुलेंस के दौरान गर्म पेय पदार्थों की सेवाएं रोक दी जातीं थीं। लेकिन अब टर्बुलेंस के दौरान सभी तरह की भोजन और पेय सेवाओं पर रोक लगेगी। इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइंस में खराब मौसम के दौरान लागू होने वाले सुरक्षा उपायों को जारी रखा जाएगा। 

Exit mobile version