Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

टेरिटॉरियल सेना के जवान की आतंकवादियों ने की हत्या,  गोली लगा शव हुआ बरामद ।

श्रीनगर, 25 नवंबर आतंकवादियों द्वारा अपहृत टेरिटोरिअल आर्मी के 23 वर्षीय एक जवान का गोली लगा शव कश्मीर के शोपियां जिले से बरामद हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद किया गया।

एसएसपी शोपियां अमारकर श्रीराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान इरफान अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद दार, संजन गांव निवासी के रूप में हुई है। इसकी सूचना क्षेत्रीय लोंगों ने पुलिस को दी, अधिकारी ने बताया कि मीर टेरिटॉरियल आर्मी में भर्ती थे। उनका अपहरण करके आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीर की हत्या की निंदा की है –

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा,  ”शोपियां में टेरिटॉरियल आर्मी के एक बहादुर जवान की भयावह हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। इस तरह की नृशंस गतिविधि घाटी में शांति स्थापित करने के हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा”।

साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस जवान की हत्या की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, “युवा इरफान डार की हत्या काफी दुखद और निन्दनीय है। परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदना”।

Exit mobile version