अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस पहुँच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में नेतन्याहू का स्वागत किया है।यह मुलाकात ऐसे महत्वपूर्ण समय में हो रही है जब इजरायल को गाजा पट्टी में चल रहे सैन्य अभियान को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।इस बैठक का मुख्य फोकस गाजा के युद्धोत्तर भविष्य को लेकर नई अमेरिकी समर्थित योजनाओं पर विचार करना है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच गाजा में युद्धविराम (Ceasefire) को लेकर गंभीर बातचीत होने की संभावना है, क्योंकि अमेरिका लगातार इस क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों पर जोर दे रहा है।

