Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ट्रम्प की ईरान को धमकी, ईरान के जवाबी हमले से बौखलाए ?

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

जनरल सुलैमानी की हत्या पर ईरान की ओर से कड़े रिएक्शन से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान में 52 जगहों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

विदेश – अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने वरिष्ठ सैन्य कमान्डर जनरल सुलैमानी की हत्या पर जवाबी कार्यवाही की तो अमेरिकी सेना ईरान के अहम ठिकानों को निशाना बनाएगी।

ट्रम्प ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहाः हमारे सामने ईरान के 52 ठिकाने निशाने पर हैं, जिनमें से कुछ ईरान के लिए बहुत अहम हैं।

अमेरिका की यह धमकी ऐसे समय आयी है कि ईरानी अधिकारियों ने आईआरजीसी फ़ोर्स की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और उनके कुछ साथियों की शुक्रवार तड़के अमेरिकी हवाई हमले में हत्या का सख़्त बदला लेने की बात कही है।

अमेरिका सहित दुनिया भर में बहुत से लोगों ने ट्रम्प के उस हवाई हमले की निंदा की है जिसमें जनरल क़ासिम सुलैमानी की मौत हुई। उनका मानना है कि अमेरिका के इस कृत्य से पश्चिम एशिया बड़े संकट में फंस सकता है।

ट्रम्प के क्षेत्र से अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकालने के बारंबार के दावे के विपरीत, अमेरिका संभावित टकराव की तय्यारी के लिए पश्चिम एशिया में हज़ारों की तादाद में सैनिक भेज रहा है।

Exit mobile version