Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ट्रम्प की नीतियों के चलते अमरीका को हुआ अरबों डाॅलर का बजट घाटा

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों के कारण अमरीका का बजट घाटा अरबों डाॅलर पहुंचा है।

विदेश – अमरीकी वित्तमंत्रालय ने ऐलान किया है कि सन 2019 में अमरीका को 984 अरब डालॅर से अधिक का बजट घाटा हुआ है।  इस ऐलान के हिसाब से सन 2012 के बाद से अमरीका को होने वाला यह सबसे बड़ा बजट घाटा है। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका को 2019 में 984 अरब डाॅलर का बजट घाटा ऐसी स्थिति में हुआ है कि जब ट्रम्प, सन 2017 में बजट घाटे को घटाने और विदेशी ऋण को कम कराने के वादे के साथ वाइट हाउस में प्रविष्ट हुए थे।  सन 2018 में अमरीका का बजट घाटा 800 अरब डाॅलर था।

विशेष बात यह है कि अमरीका को जहां 2019 में 984 अरब डाॅलर का बजट घाटा हुआ है वहीं पर उसके ऊपर 23 अरब डाॅलर का विदेशी क़र्ज भी है।  अमरीकी कांग्रेस के बजट विभाग की ओर से ऐलान किया गया है कि बजट में घाटे का कारण वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीका में वित्तीय वर्ष पहली अक्तूबर से आंरभ होकर 30 सितंबर को समाप्त होता है।   

Exit mobile version