Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ट्रम्प के 700 दिन में 7000 से अधिक झूठ!

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायने

वाशिंग्टन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सात हज़ार से अधिक झूठ बोले और झूठे दावे किये हैं।

विदेश – अमरीका से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि डोनाल्ट ट्रम्प ने अपनी सत्ता के सात सौ दिन पूरे होने पर 20 दिसंबर सन 2018 तक कुल मिला कर सात हज़ार पांच सौ छियालिस झूठ बोले या झूठे दावे किये हैं। 

वाशिंग्टन पोस्ट ने लिखा है कि ट्रम्प के भटकाने वाले बयान और झूठ में आश्चर्यजनक रूप में वृद्धि हुई है और उन्होंने अपने राष्ट्रपति काल से आरंभिक 8 महीनों के दौरान एक 1137 झूठ बोले या झूठे दावे किये अर्थात प्रतिदिन पांच झूठ किंतु अमरीका में मध्यावधिक चुनाव के अवसर पर अक्तूबर में झूठ की संख्या बढ़ कर 1205 अर्थात प्रतिदिन औसतन 39 झूठ हो गयी। 

आंकड़ों से पता चलता है कि कभी कभी ट्रम्प ने अपने एक ही भाषण में 45 से अधिक झूठ बोले या झूठे दावे किये हैं।

Exit mobile version