Home दिल्ली ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार, सरकार और दिल्ली पुलिस खुद करे फैसला

ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार, सरकार और दिल्ली पुलिस खुद करे फैसला

0
ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार, सरकार और दिल्ली पुलिस खुद करे फैसला
ट्रैक्टर रैली निकालने पर किसान अडिग

ट्रैक्टर रैली निकालने पर किसान अडिग

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस एएस बोबड़े की ओर से कहा गया कि ये मामला पुलिस के हाथ में है, पुलिस ही इस पर अनुमति देगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और दिल्ली पुलिस से इस पर फैसला लेने को कहा था। वहीं आज सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि हम मामला लंबित नहीं रखेंगे। पुलिस तय करे, उसे अधिकार है।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग
बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच वे गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग हैं। इसी मसले पर आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच बैठक भी तय है।

मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

दो महीने से जारी है आंदोलन
बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 56 दिन से जारी है। इस बीच वे गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग हैं। इसी मसले पर आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच बैठक भी तय है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें 

सरकार ने बताई दिक्कत
सरकार का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यदि ऐसे हजारों लोग दिल्ली में आएंगे, तो सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कतें होगी। जबकि किसानों का कहना है कि वो परेड समाप्त होने के बाद अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और किसी को तकलीफ नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here