Home खेल / स्वास्थ्य डब्ल्यूएचओ – कोरोना वायरस विश्व में भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता

डब्ल्यूएचओ – कोरोना वायरस विश्व में भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता

0
डब्ल्यूएचओ – कोरोना वायरस विश्व में भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता
डब्ल्यूएचओ, लड़ाई धीरे धीरे बढ़ रही है आगे

डब्ल्यूएचओ, लड़ाई धीरे धीरे बढ़ रही है आगे

जिनेवा- शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर कहा कि विश्व में भले ही धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेबियस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC ) में कहा, “हां, हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है। कोरोना के मामले (महामारी) से मौतें कम हो रही है। अब हमारे पास शक्तिशाली तरीके है जिसकी एक वर्ष पहले तक हम कल्पना ही कर सकते थे।”

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

टूलबॉक्स का प्रभावी इस्तेमाल
उन्होंने कहा, “हमारे पास सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का अब एक टूलबॉक्स है लेकिन हमें इन साधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना होगा। हमें इन साधनों को विश्व के हर एक देश और सबसे अधिक खतरे वाली श्रेणी को बचाने के लिए इस्तेमाल करना होगा।”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सभी देशों को मिले कोरोना वैक्सीन
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सभी देशों की सरकारों को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना की वैक्सीन सभी देशों को मिले जो कि इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने का सबसे बेहतर तरीका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here