Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

डीएम ने ग्राम ददौरा में लगाई जिले की पहली चौपाल ,ग्रामवासियों से जाना योजनाओ का हाल।————–चैतन्य नारायण

बाराबंकी –जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने ग्रा्म सभा ददौरा में ग्रामीणों के बीच प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर लोगों से ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जाना व आ रही समस्याओं को जानकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए व ग्राम में ही मुकेश शुक्ल द्वारा संचालित सहज जन सेवा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर ग्राम प्रधान कल्पना तिवारी द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया बाद में लोगों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने  जन सेवा केंद्र की उपयोगिता के बारे में लोगों को बताया।
ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए गांव में लगे नए सोलर हैंडपंप के बारे में पूछा एवं प्रस्तावित आंगनबाड़ी भवन व गांव में रह रही पांच गर्भवती महिलाओं के बारे में जाना व आशा बहू को निर्देशित किया कहा कि इनका प्रसव सरकारी अस्पताल में ही सुरक्षित है प्रसव का समय निकट आने पर वाहन 102 के प्रयोग करने को कहा और लोगों से वाहन नंबर 100 ,108 व 102 ,181 के बारे में पूछा फिर स्वयं वाहनों की उपयोगिता व उनके प्रयोग को कब व किस विषय की समस्या में कैसे करें बताया प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्राम पंचायत में बन रहे 30 आवासों के बारे में जाना वर्ष 16-17 व वर्ष 17-18 में जो आवास आवंटित हुए चौपाल में मौजूद लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने बताया कि आवास के साथ-साथ अब आपको एक शौचालय व 90 दिनों की मजदूरी भी दी जाएगी ग्राम सभा में बन रही सड़कों के बारे में जाना व ग्राम सभा में शौचालय पाने वाले 25 व्यक्तियों को पहली किस्त के रूप में ₹6000 की चेक प्रदान करते हुए शौचालय की उपयोगिता एवं अपने आसपास के माहौल को साफ रखने की अपील की व शौचालयों के प्रयोग पर बल दिया कहा कि स्वच्छ भारत सरकार की प्राथमिकताओं में हैं इसी के साथ उन्होंने कहा कि अपात्र व्यक्ति यदि योजना का लाभ लेने का प्रयास करेगा तो दंडित किया जाएगा ग्राम सभा में खड़ंजा व नालो को मिलाकर प्रस्तावित 8 कार्यों के बारे में जाना व गांव के सक्षम लोगों से शौचालय के साथ-साथ रसोई घर बनवाने की अपील भी की तथा मुख्यमंत्री कर्ज माफी योजना में लाभान्वित गांव के 90 लोगों से जानकारी ली व कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का कर्ज माफ ना हुआ हो तो जाकर क्रषि अधिकारी से संपर्क करें उसका कर्ज माफ हो जाएगा बीपीएल कार्ड धारकों से हालचाल लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव में शनिवार को कैम्प करने के निर्देश दिये ताकि बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना का लाभ मिल सके उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित है तथा मनरेगा से हो रहे वृक्षारोपण नाला खुदाई तालाब खुदाई मजदूरी भुगतान के बारे में जाना व अंत्योदय योजना के विषय में कोटेदार को निर्देश दिए व लोगों से बैंक में अपने खातों के संचालन 3 महीने में एक बार करने को कहा ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके व गांव के 10 दिव्यांगों से उनकी आने वाली पेंशन के बारे में जाना जिलाधिकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने चौपाल को संबोधित किया व लोगों को जागरुक किया व घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी साथ ही क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने चौपाल को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताईं वह आस-पास के माहौल को स्वच्छता पूर्ण रखने की अपील की इस मौके पर जिले व तहसील के समस्त विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे व हजारों की संख्या में जन समुदाय चौपाल में मौजूद रहा

Exit mobile version