Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

डॉ0 ओपी सिंह ने कहा सीखे हुए गुणों को जीवन में उतारे।———— चैतन्य नारायण

बाराबंकी—IMG_20180110_151206

बाराबंकी——रामनगर पीजी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी रामनगर श्री राम नारायण ने शिविरार्थियों द्वारा बनाए गए शिविरों का निरीक्षण किया साथ ही साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए शिविर में सीखे गए गुणों के बारे में शिविरार्थियों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर हुई, रागिनी वर्मा एवं श्वेताम्बरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बी०एड० विभागाध्यक्ष डॉक्टर के के सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्काउट-गाइड मंडल कमिश्नर अरविंद श्रीवास्तव ने हर परिस्थिति में सामंजस्य स्थापित करने की बात कही अतिथियों को प्रशिक्षक महेंद्र सिंह, मनोज विश्वकर्मा ने विभिन्न बारीकियों से परिचित कराया। स्काउटर राजकुमार एवं गाइडर लक्ष्मी ने शिविर के अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य डाॅ नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शिविर में सीखे हुए गुणों को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें परिस्थितियों से लड़ना चाहिए ना कि उनसे हार मानी चाहिए, सदैव मजबूती के साथ नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। रोवर्स प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं शिविरार्थियों से सीखे हुए गुणों को जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ अर्चना पांडे डॉ ए बी सिंह डॉ एच के मिश्रा डॉ अखिलेश वर्मा डॉ रामकुमार सिंह कर्क हंस मिश्र नीरज शिवराम सिंह राजेश पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version