Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा

Tirath Singh Rawat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात 11 बजे राजभवन जाकर गवर्नर बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को ये संकेत दिया था कि उपचुनाव पर निर्वाचन आयोग के फ़ैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी अपना निर्णय ले सकती है।

इस्तीफ़े के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहाः मैंने संवैधानिक संकट की वजह से राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंप दिया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के चलते परिस्थितियां ऐसी बन गई थीं कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। चुनाव आयोग ने साफ़ कर दिया था कि ऐसी महामारी में वह उपचुनाव नहीं कराएगा। इससे राज्य में संवैधानिक संकट हो सकता था। इसलिए मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी और विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।

उत्तराखंड के सियासी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से ये ख़बरें तेज़ी से चल रही थीं कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए नए नेता का चयन कर सकती है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भारतीय जनता पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर मार्च में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था। 

Exit mobile version