Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तुर्की राष्ट्रपति अर्दोगान की अब तक की सबसे बड़ी धमकी

तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान ने धमकी दी है कि अगर सीरिया के इदलिब प्रांत में संघर्ष विराम को तोड़ा गया तो तुर्की निर्णायक कार्यवाही करेगा।

विदेश – अर्दोगान का कहना था कि इदलिब में हम केवल जवाबी कार्यवाही नहीं करेंगे, बल्कि छोटे से हमले का भी मुंह तोड़ जवाब देंगे।

तुर्क राष्ट्रपति ने यह धमकी ऐसे वक़्त में दी है, जब अमरीका उत्तर पश्चिमी सीरिया में जारी लड़ाई में हस्तक्षेप करने पर विचार कर रहा है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/03/15839383461131122537248.png

सीरिया के लिए वाशिंगटन के विशेष दूत जेम्स जेफ़री ने सीरिया में नाटो के हस्तक्षेप का विचार पेश किया है।

तुर्की राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा था कि वॉशिंगटन ने पहले ही इदलिब में ख़ुफ़िया जानकारी उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

ग़ौरतलब है कि इदलिब सीरिया में आतंकवादी गुटों का अंतिम गढ़ है। सीरियाई सेना ने रूस की वायु सेना की मदद से तुर्की समर्थित आतंकवादियों के सफ़ाए के लिए सैन्य अभियान शुरू किया तो उसकी चपेट में वहां मौजूद तुर्क सैनिक भी आए।

50 से भी ज़्यादा तुर्क सैनिकों की मौत के बाद, इलाक़े में बड़ा युद्ध भड़कने की संभावना थी, लेकिन पिछले हफ़्ते अर्दोगान की मास्को यात्रा के दौरान, इदलिब में युद्ध विराम पर सहमति बन गई।

हालांकि सीरिया और तुर्की इदलिब में एक दूसरे पर युद्ध विराम का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सीरिया अपनी सीमा में तुर्क सैनिकों को ग़ैर क़ानूनी और आक्रमणकारी मानता है, इसलिए उन्हें बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।

तुर्की ने 2018 से उत्तरी सीरिया में 12 चौकियां क़ायम कर रखी हैं और उसके हज़ारों सैनिक हैयते तहरीर शाम जैसे आतंकवादी गुटों के आतंकवादियों के लाथ मिलकर सीरियाई सेना से लड़ रहे हैं।

साभार पी.टी.

Exit mobile version