Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तेजस्वी ने पूंछा “मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?”

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मांग की कि मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और पुलिस लाठीचार्ज की घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच करायी जाए तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाया जाए।

तेजस्वी का सवाल
महागठबंधन के घटक दलों की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ इस मामले में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?’’

भयावह है मुंगेर का वीडियो
तेजस्वी ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं, वह क्या कर रहे थे और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावा क्या किया है? राजद नेता ने कहा कि मुंगेर का वीडियो भयावह है, जहां नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है, फायरिंग क्यों हुई ?

Exit mobile version