Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दक्षिण कोरिया का प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिये आभार प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के संबंध में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से टेलीफोनी वार्ता की।

विदेश – टेलीफोनी वार्ता में दोनों देशों के नेताओं ने कोरोना महामारी और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों और आर्थिक स्थिति की चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने महामारी से निपटने के लिए अपने देशों में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री ने इस समस्या के लिए दक्षिण कोरिया द्वारा अपनाये गये तरीकों की सराहना की।

कोरियाई राष्ट्रपति ने भारत में रह रहे कोरियाई नागरिकों की मदद और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कंपनियों को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए दक्षिण कोरिया सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

इसी प्रकार दोनों नेताओं ने दोनों देशों के विशेषज्ञों के बीच संपर्क बनाए रखने और अनुभवों को साझा करने को ज़रूरी बताया।

साभार पी.टी.

Exit mobile version