Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके किए गए महसूस

Earthquake

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के उत्तर में 10 किलोमीटर दूर बताया गया है. रात 10.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.7 बताई गई है. टि्वटर यूजर्स ने भूकंप के झटके महसूस करने के अपने अनुभव शेयर किए. कईयों ने बताया कि उन्होंने अपना बेड हिलते हुए महसूस किया. किसी जान माल की सूचना अभी तक नहीं मिली है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके की वजह से कई लोग भयभीत हो गए. लोग बिल्डिंग से बाहर जाते दिखाई दिए. दिल्ली-एनसीआर में काफी समय से भूकंप आते रहे हैं. हालांकि, राहतभरी यह बात है कि ज्यादातर आने वाले भूकंप की तीव्रता काफी कम होती है, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं होता.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हालांकि, इस साल फरवरी में दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मिड फरवरी में आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर के अलावा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल आदि प्रदेश भी थर्रा गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई थी और इसका केंद्र ताजिकिस्तान था.

भूकंप आने पर क्या करें

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

  1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
  2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
  3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
  4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
  5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
  6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
  7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.
Exit mobile version