Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

देश का पहला लक्जरी लाउंज बनेगा, इलाहाबाद जंक्शन।

न्यूज़ डेस्क (यूपी) इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस की तरफ वीरान हिस्से को खूबसूरत यात्री लाउंज बनाएगा। जंक्शन पर देश का पहला लक्जरी ट्रैवल लाउंज बनाने की योजना पर मोहर लग गई है। लाउंज में फ्रेश रूम, यात्रियों के आराम करने की सुविधा होगी।

पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालय होंगे। केंद्रीयकृत एयरकंडीशन सुविधा वाले लाउंज में महिलाओं के लिए ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसरस, सेनटरी पैड इंसीनेट और कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबीन और ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड होगा। लाउंज का उपयोग करने वाले यात्रियों को निर्धारित शुल्क देना होगा।

इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हॉट व कोल्ड वाटर शॉवर की सुविधा वाले लाउंज का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा। लाउंज निर्माण के लिए इलाहाबाद मंडल के डीआरएम और फ्रेश रूम के सीईओ आशुतोष गिरि के बीच अनुबंध हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ऐसा लाउंज अब तक किसी स्टेशन पर नहीं बना है।

Exit mobile version