Home राजनीति देश को पीएम मोदी नाज़ी जर्मनी समझते हैं, भारत ऐसा बिल्कुल नहीं – राहुल

देश को पीएम मोदी नाज़ी जर्मनी समझते हैं, भारत ऐसा बिल्कुल नहीं – राहुल

0
देश को पीएम मोदी नाज़ी जर्मनी समझते हैं, भारत ऐसा बिल्कुल नहीं – राहुल
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: देश को पीएम मोदी नाज़ी जर्मनी समझते हैं, आज एक साक्षात्कार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि हम जर्मनी की तरह हैं, जहां हिटलर ‘एक लोग, एक (देश) राष्ट्र, एक नेता’ की बात करता था। लेकिन वह भूल जाते हैं कि भारत ऐसा बिल्कुल नहीं है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर पूंजीपतियों से साठगांठ के लिए हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी सत्ता हासिल करने के लिए जिस किसी की भी तारीफ करनी पड़े, उसकी तारीफ करेंगे। उन्हें हर हाल में सत्ता में आने की जरूरत है, क्योंकि उनका देश के 2-3 सबसे बड़े उद्योगपतियों से साठगांठ है, समझौता है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस एक पैसा बनाने वाली मशीन है। उन्होंने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार पर बीजेपी का एकाधिकार है। वे भ्रष्टाचार करते हैं, वे सारा पैसा भ्रष्टाचार से लाते हैं और वे इसे विपक्षी दलों के विधायकों तक पहुंचाते हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आरएसएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे राष्ट्र का विचार परस्पर सम्मान, स्नेह और न्यूनतम अधिकारों के सिद्धांतों पर कई राज्यों के एक साथ आने का है। आरएसएस इन सिद्धांतों पर हमला कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र को एक स्वतंत्र न्यायपालिका, एक स्वतंत्र प्रेस और एक विधायिका की आवश्यकता होती है, जो स्वतंत्र हो। बीजेपी/आरएसएस देश के संस्थागत ढांचे को छीन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here