Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

देश में आए कोरोना के 3.43 लाख से ज्यादा 24 घंटों में नये मामले, 4 हजार लोगों की मौत, सरकार आकडो पर खुश ?

IIT रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में तीसरी लहर

Covid 19 Cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख,43 हजार,144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से चार हजार लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,44 हजार,776 मरीज स्वस्थ भी हुए है। 

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

देश में आए कोरोना के
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,40 लाख,46 हजार,809 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,62 हजार,317 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,04 हजार,893 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़ ,79 हजार ,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। इससे रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.50 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 13 मई को 18 लाख,75 हजार,515 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 31 करोड़,13 लाख,24 हजार ,100 टेस्ट किए जा चुके हैं। 

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version