Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दोहा से भारत पहुंचे अफगानिस्तान में फंसे 146 भारतीय, 2 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

दोहा से भारत पहुंचे अफगानिस्तान में फंसे 146 भारतीय, 2 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

146 Indians

कतर की राजधानी दोहा से चार अलग-अलग विमानों के जरिये अफगानिस्तान छोड़ने वाले 146 भारतीय सोमवार को भारत पहुंचे, इन यात्रियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

काबुल में निकासी अभियान शुरू करने के बाद दोहा से भारत लाया गया यह भारतीयों का दूसरा जत्था है. इससे पहले, रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिये 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दोहा से स्वदेश लौटे भारतीयों के दूसरे जत्थे में से 104 लोगों को ‘विस्तारा’ की उड़ान से, 30 को ‘कतर एयरवेज़’ और 11 को ‘इंडिगो’ की उड़ान से वापस लाया गया. एक व्यक्ति ‘एअर इंडिया’ की उड़ान से भी लौटा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अफगानिस्तान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकियों और हजारों अन्य लोगों को हवाई मार्ग से लाने का ‘‘कठिन और पीड़ादाई’’ काम तेजी से चल रहा है. साथ ही उन्होंने तनावग्रस्त देश से इस अभियान को 31 अगस्त की समय सीमा से आगे चलाने की संभावना को भी नहीं नकारा.

Exit mobile version