Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही चलते एक और युवक को ठंड से गवानीं पड़ी अपनी जान !

रिपोर्ट – विजय गुप्ता

कानपुर – रायपुरवा थाना अंतर्गत अफीम कोठी चौराहे पर आज लापरवाह नगर निगम अधिकारियों के चलते एक और युवक ने ठंड से गंवायी अपनी जान जहां एक ओर सरकार द्वारा गरीब और बेसहारा के लिए अनेकों सुविधाओं का बल भर प्रयास कर सरकार उन्हें सुविधाएं मुहैया कराना चाहती है वही चंद लापरवाह अधिकारियों के चलते आज भी लोग ठंड से अपनी जान गवा रहे हैं जहां सर्दी की शुरुआत में दिसंबर के महीने में खानापूर्ति करते हुए लगभग 1 सप्ताह तक शेल्टर होमो के बाहर लकड़ी जलाई गई तथा उसके बाद से अब तक ना ही किसी शेल्टर होम के बाहर और ना ही किसी चौराहों पर ड्यूटी करने वाले सिपाहियों के लिए ना ही राहगीरों के लिए लकड़ियों का कोई इंतजाम किया गया ना जाने कब तक नगर निगम की यह लापरवाह अधिकारी अपने कार्य में बदलाव लाएंगे।

वहीं मृत व्यक्ति की सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की जामा तलाशी में एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किया जिसमें युवक का नाम कल्लू s/o स्वर्गीय मंगली प्रसाद निवासी 10/186 खलासी लाइन थाना ग्वालटोली लिखा था जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को भेजें।

Exit mobile version