Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नमस्ते इंडिया दूध सैम्पल हुआ था फेल, जिसके मामले में एडीएम सिटी के न्यायालय में होनी है सुनवाई आज !

रिपोर्ट – वसीम खान

कानपुर – आज कानपुर महानगर के उप जिलाधिकारी सिटी के न्यायालय में खाद्य अधिनियम की धारा 26/2 के अन्तर्गत नमस्ते इंडिया दूध की गुणवत्ता के संबंध में सुनवाई होनी है।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन कानपुर महानगर की टीम के द्वारा नमस्ते इंडिया दूध के शिवराजपुर स्थित फैक्ट्री से दूध का नमूना सील कर जांच के लिए लैब टेस्ट के लिए भेजा गया था।

लैब जांच में नमस्ते इंडिया दूध फेल हुआ और तय मानकों के विपरीत पाया गया।जिस पर जिला अभिहित अधिकारी कानपुर नगर द्वारा नमस्ते इंडिया दूध के विरुद्ध अभियोजन चलाए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पूर्व में भी नमस्ते इंडिया के दूध का नमूना प्रदेश के कई जिलों में फेंल हो चुका है।कन्नौज में तो नमस्ते इंडिया दूध कम्पनी पर भारी भरकम जुर्माना भी 2015 में लगाया जा चुका है।

फिलहाल आज देखना यह है कि कानपुर महानगर के उप जिलाधिकारी सिटी के न्यायालय द्वारा क्या विधिक आदेश पारित किए जाते हैं।

Exit mobile version