Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नये साल के आगाज़ के साथ कानपुर में पारा शून्य तक लुढ़का तो लखनऊ, बहराइच में जमाव बिंदु तक पहुंचा

कानपुर – उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है और पश्चिमी हवा (शीतलहर) के कारण हवा में गलन की वजह से नये साल के आगाज के साथ कानपुर में पारा शून्य तक लुढ़क गया। वहीं बहराइच तथा लखनऊ में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया। आंचलिक मौसम केन्द्र के मुताबिक मंगलवार को कानपुर नगर में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बहराइच और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम पारा शून्य के नजदीक क्रमश: 0.2 और 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फुरसतगंज में 1.4, बाराबंकी में 1.6 और झांसी में 1.8, फतेहपुर में 2.2, सुलतानपुर में 2.4, बरेली में 2.5, चुर्क में 2.6 और बांदा में तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में विभिन्न स्थानों पर शीतलहर जारी रहने का अनुमान है।

साभार इ. खबर

Exit mobile version