Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नशे में बदहवाश पड़े युवक की हालत नाजुक सीएचसी से हुआ रेफेर।———————–चैतन्य नारायण।

Screenshot_20180111_185206.png

बाराबंकी— थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम अशोकपुर निवासी सुभाष पुत्र फकीरे उम्र लगभग 30 वर्ष जोकि नशे की हालत में रानी बाजार में हनुमान मंदिर के पास बदहवास पड़ा था जिसे वहां पर मौजूद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा सीएससी रामनगर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया बता दे की पिछले दिनों ही 12 लोगो की मौत का मामला सामने आया था लेकिन अभी भी प्रशाशन पूरी तरह जागरूक नही हो पाया है ।

Exit mobile version