Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नही हो सका दूकान का चयन।—————————–चैतन्य ।

बाराबंकी——-
उटखऱा में रिक्त पड़ी उचित दर दुकान के चयन हेतु बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई, उप जिलाधिकारी रामनगर द्वारा तहसील क्षेत्र की रिक्त चल रही उचित दर दुकानों के चयन हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर 1 टीम बना दी गई जो संबंधित ग्रामों में खुली बैठक करवा कर उचित दर विक्रेता का चयन करेगी, इसी के तहत आज ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक बुलाई गई थी, आज आयोजित इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग बाराबंकी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था , जो बैठक में उपस्थित नहीं हुए । ग्राम विकास अधिकारी तथा क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक प्रभाष त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र यादव, की उपस्थिति में बैठक शुरू हुई बैठक में उपस्थित जन समूह के आगे सुरक्षा व्यवस्था बौनी नजर आई, शुरू से ही बैठक में दोनों पक्षों में वाद विवाद होता रहा, रामनगर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति रखने का भरपूर प्रयास किया, किंतु पुलिस बल कम होने के कारण हंगामा काफी बढ़ गया, एक दो बार लोग काफी उग्र हो गए तथा मारपीट करने पर आमादा हो गए, बढ़ता हंगामा देख तथा पुलिस बल की कमी होने के कारण उपस्थित अधिकारियों ने दोनों पक्षों की सहमति से बैठक स्थगित कर दी।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक प्रभाष त्रिपाठी ने बताया की पुलिस बल कम होने के कारण आज की बैठक हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई है, भविष्य में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर खुली बैठक का आयोजन कर उचित दर दुकान का चयन कर दिया जाएगा

Exit mobile version