Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नौकरी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क(उत्तर प्रदेश)कन्नौज: कन्नौज जनपद मे नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहा एक युवक ने महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता ने युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने करीब चार माह बाद कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। कानपुर जनपद के एक गांव में रहने वाली महिला ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कुछ महीनों पहले वह सदर कोतवाली के एक गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर आई थी। रास्ते में एक युवक ने बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने की बात कही। इस पर वह युवक की बातों में आ गई और उसके साथ बाइक पर बैठ गई। बातचीत में युवक ने अपना नाम फिरोजपुर तारन निवासी अवधेश पुत्र राजकरन बताया। युवक ने कहा कि उसका भाई प्रवीण पुलिस लाइन में चपरासी है। उससे कहकर वह उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद युवक ने फोन कर 14 अप्रैल 2019 को जलालपुर पनवारा स्टेशन के पास बुलाया। उसके पहुंचने के बाद युवक बाइक पर बैठाकर भाई से मिलवाने जा रहा था। सूनसान रास्ता आने पर युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद युवक ने दुष्कर्म कर वहीं छोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version