Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

न्यूज़ीलैण्ड ने ऑनलाइन आतंकवाद से निबटने के लिए किया विशेष टीम बनाने का फैसला

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन आतंकवाद से निबटने के लिए एक विशेष टीम तैयार करने का फैसला किया है।

विदेश – डॉन के अनुसार जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि ऑनलाइन घृणा के फैलाव को रोकने के लिए साधनों को अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है।  न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास बहुत अच्छी टीम होगी जो हमारी डिजिटल चुनौतियों से निबटने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि 15 मार्च को होने वाले आतंकवादी हमले जिस तेज़ी से ऑनलाइन फैले इससे पता चलता है कि हमें अपनी व्यवस्था को बेहतर बनाने की ज़रूरत है।  जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि न्यूज़ीलैण्ड की दो मस्जिदों पर आक्रमण से यह पता चलता है कि हमारी सरकार को ऑनलाइन घृणा फैलाने वाले विषयों को रोकने के लिए साधनों को बेहतर बनाने की ज़रूरत है।

उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड की दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमलों की लाइव वीडियो वायरल होने पर इस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने ऑनलाइन आतंकवाद के विरुद्ध “क्राइस्ट चर्च” के नाम से एक अभियान का आरंभ कर रखा है।  ज्ञात रहे कि 15 मार्च को न्यूज़ीलैण्ड के क्राइस्टचर्च नगर की दो मस्जिदों में आतंकवादियों ने उस समय हमला किया जब बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज़ के लिए मौजूद थे।  इस आतंकवादी आक्रमण में 50 लोग मारे गए और बहुत से दूसरे लोग घायल हुए थे। 

Exit mobile version