Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पत्नियां करती हैं कमाई, फिर भी पति पहले शराब पीते हैं फिर उन्ही को पीटते हैं, महिलाओं ने कर दिया ऐसा काम की शराब माफिया भी थर्रा उठा।

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

भंवरगढ़। अवैध शराब के कारण परिवार में रोज.रोज हो रहे झगड़ों से परेशान भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के नयागांव की महिलाओं ने सोमवार को शराब की दुकान पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने दुकान से शराब के क्वार्टरों की पैटी लेकर उसें सड़क पर आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नंद सिंह राजावत ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री होती है तो वह उन्हें तुरंत सूचित करें। थाना प्रभारी ने महिलाओं को अपने व्यक्तिगत व थाने के नंबर देकर फ ोन करने पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा सहरिया महिलाओं को दिलाया । जानकारी के अनुसार सोमवार प्रात: नया गांव की महिलाओं ने गांव में स्थित अवैध शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। अवैध शराब की पेटी लेकर क्वार्टर रोड पर फैला कर आग लगा दी। सहरिया महिला गायत्री, यशोदा, लाड़ बाई, रुक्मणी समेत कई महिलाओं ने कहा कि हम लोग दिन.रात मेहनत मजदूरी कर पैसे कमा कर लाते हैं । हमारे पति हमसे झगड़ कर पैसा ले लेते हैं और गांव में ही मिल रही शराब पीकर हमसे दिन.रात लड़ाई झगड़े करते हैं। वह राज्य सरकार से मिल रहे घी, तेल, गेहूं, दाल आदि को भी बेच कर अवैध शराब के ठेके से खरीद कर शराब पीते हैं। हमारे साथ मारपीट भी करते हैं ।उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अगर समय रहते अवैध शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया तो हम जिला मुख्यालय पर पहुंच कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। –माफि याओं में हड़कंप अवैध शराब की बिक्री को लेकर सहरिया समुदाय की महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। महिलाओं ने बताया कि अवैध शराब के ठेकेदार के आदमी कुछ कहने पर बदसलूकी भी करते हैं इससे महिलाएं बुरी तरह परेशान है। रोज.रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान महिलाओं ने सोमवार को कड़ा कदम उठाकर अवैध शराब की दुकान को बंद कराया और अवैध शराब की होली भी जलाई । इस संबंध में थाना प्रभारी राजावत ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं के प्रदर्शन कि सूचना पर मौके पर पहुंच महिलाओं से समझाइश की है। आबकारी विभाग को भी सूचित किया है । इधर सहरिया महिलाओं की जागरूकता को लेकर शराब माफि याओं में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version