Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पाकिस्तान में करेंगे 3.5 अरब डाॅलर का निवेश : रूस

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

रूस ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान में 3.5 अरब डाॅलर का पूंजी निवेश करने जा रहा है।

विदेश – फार्स न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान के साथ व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग विस्तृत करने के उद्देश्य से रूस का एक शिष्टमण्डल इस्लामाबाद पहुंचा है।  64 सदस्यों पर आधारित यह रूसी शिष्टमण्डल आर्थिक सहकारिता के बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों से भेंटवार्ता करेगा।

पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार रूस ने एलान किया है कि वह स्टील के क्षेत्र में एक अरब डालॅर का निवेश करेगा जबकि 2.5 अरब डालर का पूंजी निवेश, ऊर्जा के क्षेत्र में करने जा रहा है।  इसी के साथ रूस, पाकिस्तान को अत्याधुनिक यात्री विमान बेचने के लिए भी तैयार है।

Exit mobile version