Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पुलिस की पिटाई वाले सभी आठों युवक हुए रिहा नूपुर शर्मा विवाद में

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद यूपी पुलिस ने जिन लड़कों को कोतवाली में पीटा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, अब इन आठों लड़कों को सहारनपुर कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बता दें कि पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पहले तो पुलिस पिटाई किये जाने से इंकार किया था लेकिन मीडिया की रिपोर्टों के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. बता दें कि जेल से छूटकर होकर आए मोहम्मद अली का पुलिस की पिटाई से हाथ टूट गया. बेकसूर 18 साल के युवक मोहम्मद अली ने 23 दिन जेल में गुजारे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद यह विवाद अंतरराष्ट्रीय हो गया था. अरब देशों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी. नुपुर शर्मा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया था, जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version