Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दाह संस्कार करने जा रहे ट्रैक्टर को रोका।

– दाह संस्कार करने जा रहे ट्रैक्टर में सवार थे 15 से 20 आदमी, सिर्फ पांच को जाने की मिली अनुमति।

रिपोर्ट -सत्य प्रकाश कश्यप व सहयोगी ठाकुर शिवराज सिंह


न्यूज डेस्क (यूपी) कन्नौज। जनपद कन्नौज में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कोरोना के संक्रमण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाक डाउन को 19 दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया जिसकी अवधि 3 मई को समाप्त होगी तथा 20 अप्रैल के बाद जिन जिलों में को रोना के मरीजों में कमी आई है उन जिलों में कुछ रियायत दी जाएगी इसी क्रम में गुरूवार सुबह से ही सिकंदरपुर चौकी के इंचार्ज ने सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस बल के साथ जीटी रोड पर हर आने जाने वाली गाड़ियों को रुकवा कर उनके कागज इत्यादि जांच कर ही जाने दिया चेकिंग के दौरान छिबरामऊ की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर पर दाह संस्कार करने हेतु शव को लेजा रहे ट्रैक्टर रोका जिसमें 15 से 20 लोग शव के साथ जा रहे थे चौकी इंचार्ज ने ट्रैक्टर के ड्राइवर से जब पास मांगा तो उस पास पर केवल 5 लोगों की ही अनुमति थी इस पर चौकी इंचार्ज ने ट्रैक्टर पर केवल 5 लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को रास्ते से ही वापस कर दिया

Exit mobile version