Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पूर्वी यमन में सऊदियों को भारी क्षति, एक सऊदी कमांडर सहित 5 सैनिक ढेर ।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

यमनी सूत्रों ने इस देश के “हज़रमूत” प्रांत में सऊदी अरब के एक कमांडर को ढेर कर दिया और अतिक्रमणकारियों को भारी क्षति पहुंचाई।

विदेश – यमन के सूत्रों का कहना है कि हज़रमूत में की जाने वाली कार्यवाही में एक सऊदी कमांडर “बंदर अलउतैबी” सहित पांच सऊदी सैनिक मारे गए। इस कार्यवाही में सऊदी अरब के 6 सैनिक बुरी तरह से घायल हुए हैं। हज़रमूत प्रांत की ही अलवदीआ पास में विस्फोट के परिणाम स्वरूप सऊदी अरब के तीन भाड़े के सैनिक मारे गए। हालिया कुछ दिनों के दौरान यमनी सैनिक और स्वयंसेवीबल, सऊदी अरब को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं जिससे उनको भारी क्षति पहुंच रही है।

ज्ञात रहे कि सऊदी गठबंधन ने मार्च 2015 से यमन पर आक्रमण कर रखा है। इस दौरान यमन में हज़ारों की संख्या में आम लोग मारे गए और इस देश की मूलभूत संरचना को बहुत क्षति पहुंची। यमन वासियों के कड़े प्रतिरोध के कारण कई वर्षों के हमलों के बावजूद सऊदी अरब को यमन में अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका है।

Exit mobile version