Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पूर्व उपराष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए मैक्सिको के दूतावास में घुसी पुलिस, दोनों देशों में तनाव

इक्वाडोर पुलिस शुक्रवार को पूर्व उप-राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को गिरफ्तार करने मैक्सिको के दूतावास में घुस गई। इस बात पर मैक्सिको ने कड़ी नाराजगी जताई है और इक्वाडोर के साथ रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है। मैक्सिको ने इक्वाडोर पुलिस की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया। 

दरअसल इक्वाडोर के पूर्व उप-राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने राजधानी क्विटो स्थित मैक्सिको दूतावास में जाकर शरण देने की मांग की थी। ग्लास भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी पाए गए हैं। हालांकि ग्लास का आरोप है कि उन्हें राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। जब ग्लास मैक्सिको के दूतावास पहुंचे तो तुरंत ही इक्वाडोर की पुलिस भी दूतावास पहुंच गई और दूतावास में घुसकर जॉर्ज ग्लास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूतावास में इस तरह पुलिस के घुसने पर मैक्सिको की सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इक्वाडोर के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म करने की धमकी दी है।

मैक्सिको ने दी राजनयिक संबंध तोड़ने की धमकी
मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ने कहा कि पुलिस जबरन दूतावास में घुसी थी और ग्लास को अपने साथ ले गई। उन्होंने इस कार्रवाई को मैक्सिकी की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ बताया। लोपेज ने बताया कि उन्होंने चांसलर को कानूनी कार्रवाई करने और इक्वाडोर और मैक्सिको की सरकार के बीच राजनयिक संबंधों को तुरंत खत्म करने का निर्देश दिया है। इस मामले पर इक्वाडोर की सरकार ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि इक्वाडोर की न्यायिक व्यवस्था ने जॉर्ज ग्लास को जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें आज रात गिरफ्तार किया गया था। उन्हें औपचारिक कानूनी ढांचे के खिलाफ राजनयिक शरण दी जा रही थी।

Exit mobile version