Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप बैठे धरने पर ,5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया।————————–चैतन्य नारायण।

बाराबंकी—– किसानों की बदहाली पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सैकड़ों सपा समर्थकों के साथ उप जिलाधिकारी रामनगर को राज्यपाल के नाम 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रथम बिंदु आलू खरीद का वादा मौजूदा सरकार द्वारा पूरा न किया जाना जिससे किसानों द्वारा आलू को सड़कों पर फेंकने को मजबूर होना दूसरा बिंदु धान को बिचौलियों द्वारा खरीदा जाना तीसरा बिंदु बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि व चौथा दिन किसानों को रवि की फसल की बुवाई के समय उर्वरक न मिल पाना और इस समय भी सिंचाई के समय उर्वरकों का न मिल पाना पांचवां और आखिरी बिंदु गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य न मिल पाना 2017 को गन्ना पिराई के समय 15 सौ करोड़ रुपए का बकाया होना व 2018में भी गन्ना की पेराई के समय लगभग 2000 करोड़ रुपए का बकाया होनाथा ज्ञापन देने के लिए पूर्व मंत्री व जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनगर बद्री विशाल त्रिपाठी सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील रामनगर कार्यालय पर पहुंचे व तहसील रामनगर कार्यालय के सामने आलू ,गन्ना रखकर भूमि पर बैठ गए व नारों के साथ प्रदर्शन करने लगे उप जिलाधिकारी रामनगर रामनारायण मौके पर पहुंचे व ज्ञापन लेते हुए कहा कि इन बिंदुओं से युक्त ज्ञापन को हम माननीय राज्यपाल को इन्हीं भावनाओं के साथ प्रेषित करेंगे और आपको यह आश्वस्त करते हैं कि आपकी मांगों पर निश्चित रूप से सकारात्मक और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर पूरे प्रदेश की तहसीलों पर पार्टी धरना दे रही है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और देश की सरकार किसानों के हर मोर्चे पर फेल हो गई है हम और हमारी पार्टी इसी कारण आज धरने पर बैठे हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी ,रामनाथ मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, रामनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तेज प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य चंद्रदेव सिंह, सुधाकर सिंह, अमर बहादुर सिंह ,राम नरेश यादव ,इरफान अहमद, डॉ नोमानी ,अभिषेक वर्मा ,बीडी खान, जयसिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version