Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पोलिस नहीं कर पा रही गिरफ्तार !! ”किसानों का २ करोड़ से ज्यादा का माल व नगदी लेकर व्यापारी अनेकचन्द मय परिवार चंपत (फरार)”! —– रवि निगम

महाराष्ट्र – सौन्दला ता. तेल्हारा जि . अकोला किसानों की 2 करोड़ से जादा की रकम लेकर व्यापारी अनेकचंद बंसीलाल शर्मा मय परिवार सहित गाँव छोड़कर भाग गया है , इसकी प्राथमिकी (FIR) स्थानीय पोलिस स्टेशन हिरवड में पीडि़त राजकुमार भट्ड, श्याम सुन्दर भट्ड, रमेश अरवट, गोपाल खिरसान व अन्य किसानों द्वारा 20/11/17 को आरोपी अनेेकचन्द बन्सीलाल (बन्सीधर) शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई गयी थी, मामला धारा – 409, 420 के अंतर्गत दर्ज, जिसकी जाँच PSI भस्मे कर रहे हैं । लेकिन पोलिस के सुस्त रवैये के कारण कोई गिरफ्तारी नही होने से क्षुब्ध किसानों ने पोलिस आयुक्त अमरावती, पोलिस महानिदेशक महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, गृहमंत्री महाराष्ट्र के साथ-साथ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की ।

पत्र में किसानों ने डिजिटल इंडिया की भी भर्सना की, कि सरकार सबको डिजिटल करेन्सी इस्तेमाल करने की नसीहत तो देती हैं लेकिन लचर व्यवस्था के चलते कोई कार्यवाही नही होती है, किसानों ने आरोप लगाया है कि यदि देश के भीतर दो – तीन करोड़ रुपये लेकर (चंपत) फरार हुये आरोपी व्यक्ति को पकडने में जब पोलिस के पसीने छूट रहे हों, तो हाजारों करोड़ के घोटाले बाजों को खाक़ पकड़ पायेंगे ?

सरकार किसानों को ऐसे लुटने और मरने के लिये छोड़ देना चाहती है? ये गरीब किसानों को खुदखुशी करने को मजबूर करने जैसा नहीं है ?

 

Exit mobile version