Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

प्रोएली.कॉम के साथ एप्टेक ने एडटेक सेगमेंट में रखा क़दम

प्रोएली.कॉम के साथ एप्टेक ने एडटेक सेगमेंट में रखा क़दम

Aptech LTD

देश में बीते 3 दशकों से अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण कारोबार की अगुवाई कर रहे एप्टेक लिमिटेड ने अब अपने नवीनतम ब्रांड प्रोएली.कॉम के साथ एडटेक सेगमेंट में कदम रख दिए हैं। ब्रांड का इरादा शिक्षार्थियों के उस नए वर्ग तक पहुंच बनाने का है, जो अपनी ही गति से पढ़ाई करना चाहते हैं तथा घर बैठे मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि थोक में रोजगार के अवसर देखते हुए ब्रांड की प्रारंभिक पेशकश बढ़ते मीडिया और मनोरंजन तथा एवीजीसी सेगमेंट पर केंद्रित रहेगी, फिर भी यह कार्य केवल इसी सेगमेंट तक सीमित नहीं होगा।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रोएली.कॉम लॉन्च होने के बाद एपटेक लिमिटेड के कारोबारी तोपखाने में अब सभी प्रकार के डिलीवरी मॉडल मौजूद हैं- ऑफलाइन, रिमोट, लाइव और सेल्फ-पेस्ड मॉडल। एप्टेक लिमिटेड देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा ब्रांडों का ठिकाना है, जिनमें एरीना एनिमेशन, एमएएसी, लक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक (एलएपीए), एप्टेक इंटरनेशनल प्री-स्कूल, एप्टेक एविएशन एकेडमी, एप्टेक लर्निंग सहित अन्य बड़े शिक्षा ब्रांड शामिल हैं। प्रोएली.कॉम विशुद्ध रूप से ऑनलाइन प्रामाणिक एवं पेशेवर रचनात्मक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला कंपनी का नवीनतम ब्रांड है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

प्रोएली.कॉम आधिकारिक तौर पर 16 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया गया था। एप्टेक लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सीईओ डॉ. अनिल पंत का कहना है, “एडटेक सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए हम बेहद खुश हैं। ब्रिक्स एंड क्लिक्स मॉडल बनना एपटेक लिमिटेड का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हमारी एड-टेक पहल अपनी ही गति से पढ़ाई करने वाले वाले शिक्षार्थियों, फ्रीलांसरों, प्रभावित करने वालों और कंटेंट निर्माताओं- वस्तुतः हर उस व्यक्ति के लिए है, जो खुद को नए कौशल से लैस करना चाहता है, जो मीडिया, मनोरंजन या एवीजीसी सेगमेंट में अपना करियर बनाना चाहता है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version