Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

फंगल इन्फेक्शन ने महाराष्ट्र में 8 लोगों की छीनी जान, कोरोना मामलों में मिली कुछ राहत

फंगल इन्फेक्शन ने महाराष्ट्र में 8 लोगों की छीनी जान, कोरोना मामलों में मिली कुछ राहत

Fungal Infection

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस (फंगल इन्फेक्शन) से कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कोविड-19 को मात दे चुके थे, लेकिन म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ गए. राज्य में ऐसे लगभग 200 मरीजों का उपचार चल रहा है. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के प्रमुख, डॉक्टर तात्याराव लहाने ने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

फंगल इन्फेक्शन

वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का असर कुछ हद तक कम होता नज़र आ रहा है. हालांकि अभी भी तमाम पाबंदियों के बावजूद 50 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए, जबकि इतने ही वक्त में 82,266 कोरोना मरीज़ इस बीमारी से ठीक हो गए. इस दौरान राज्य में 864 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामले 50 लाख 53 हज़ार 336 तक पहुंच गए हैं और मौतों का कुल आंकड़ा अब 75,277 हो गया है. राज्य में अब तक 43 लाख 47 हज़ार 592 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version