Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जाएगी नौकरी।

रिपोर्ट-विपिन निगम

औरैया (यूपी): जिले के एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की को नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसए ने शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच करायी थी जिसमें फर्जी होने की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई। जल्द शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

सदर विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशंगपुर में कृष्ण मुरारी सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। शिक्षक को दिव्यांग कोटे से नौकरी मिली थी जिसमें लिए उसने दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था। शिक्षक का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी होने की जानकारी पर बीएसए एसपी सिंह ने शिक्षक के प्रमाण पत्र की संबंधित सीएमओ को पत्र भेजकर जांच करायी। जांच में शिक्षक कृष्ण मुरारी का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इस पर विभाग को गुमराह कर नौकरी पाने वाले शिक्षक कृष्ण मुरारी की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई कर दी गई। शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त करने के लिए विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। जल्द सेवा समाप्त करने की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

Exit mobile version