Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बंदूकधारी घुसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा के घर में, मांगी इमरान खान से सुरक्षा

बंदूकधारी घुसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा के घर में, मांगी इमरान खान से सुरक्षा

Meera

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मीरा का नाम भारत में भी अनजान नहीं है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के अलावा मीरा की फनी इंग्लिश के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. 44 साल की मीरा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और लाहौर में मंगलवार को उनके घर पर हमला किया गया. मीरा के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश की जा रही है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

डेली जंग की रिपोर्ट के मुताबिक मीरा ने पाकिस्तान सरकार से खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. मीरा ने कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस में इस घटना को लेकर अर्जी दी है. सोशल मीडिया पर मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शिकायत कर रही हैं कि गुंडों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के सदस्यों को आतंकित किया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वीडियो में मीरा को ये कहते सुना जा सकता है, “हम पाकिस्तान को साफ बनाना चाहते हैं. हम अमेरिका और दुबई जैसी जगहें चाहते हैं. मुझे बताइए कि इस तरह की घटनाएं कहां होती हैं.” रुआंसी आवाज में मीरा आगे कहती हैं, “दिन दहाड़े बेखौफ बंदूकधारी हमारे घर में घुस जाते हैं. मेरे भाई को मारते हैं, मेरी मां को मारते हैं. मुझे बताइए ऐसा कहां होता है?”

मीरा ने ये भी कहा कि वो खुद और उनके परिवार के बाकी सदस्य फांसी लगा लेंगे अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने प्रॉपर्टी के दस्तावेज में कोई हेराफेरी की है. वो धोखेबाज लोग झूठ बोल रहे हैं. मीरा का आरोप है कि कुछ लोग उसकी पारिवारिक संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं. मीरा ने खासतौर पर लाहौर के डीएचए फेज 8 की प्रॉपर्टी का नाम लिया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मीरा ने बताया कि “घर पर हमला करने वाले कुल आठ लोग थे. उन्होंने मेरी मां का उत्पीड़न किया. मैं वहां पहुंची तो मुझे भी गोली मारने की धमकी दी गई.” पाक एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आरोपी पुलिस हिरासत में हैं लेकिन उनका सरगना फरार है. हमें अभी तक जान से मारने की धमकियां मिल रही है. सरगना को पकड़े जाना बहुत जरूरी है. मीरा ने 2005 में ‘नजर’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद मीरा ने ‘कसक’ और ‘पांच घंटे में पांच करोड़’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Exit mobile version