Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बटलर बेमिसाल, 900+ रन्स पर अब निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन राजस्थान टीम के हीरो जोस बटलर सुपर फॉर्म में हैं, अबतक आठ सौ से ज़्यादा रन बना चुके हैं, चार शतक लगा चुके हैं अगर और बड़ी शतकीय पारी खेल गए विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं हालाँकि यह थोड़ा मुश्किल काम है पर आज की क्रिकेट में असंभव कुछ भी नहीं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बटलर किसी एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन के मामले में बटलर से आगे सिर्फ डेविड वॉर्नर और विराट कोहली हैं. बटलर के पास अभी एक मैच बाकी है, ऐसे में वह वॉर्नर और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बटलर को एक बार फिर शतकीय पारी खेलनी होगी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, बटलर ने मौजूदा सीजन में 16 मैचों में 824 रन बना दिए हैं. इस सीजन में उन्होंने 4 शतक जमाए हैं. जबकि विराट कोहली 973 रन बनाकर टॉप पर हैं. उन्होंने यह रन 2016 सीजन में बनाए थे. दूसरे नंबर पर मौजूद वॉर्नर ने 2016 सीजन में ही 848 रन बनाए थे. बटलर ऐसे में वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, जबकि कोहली अभी उनसे काफी आगे हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version