Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बनाना है चीनी सेना को वर्ल्ड-क्लास फोर्स, 2027 तक टारगेट हासिल करने में जुटें सभी: शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से अपनी सैन्य शक्ति पर ध्यान केंद्रित करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने 2027 तक टारगेट हासिल कर लेने की बात भी कही, जो कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के गठन का शताब्दी वर्ष है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी नेता ने सेना से अपने मिशन को पूरा करने और आर्मी को वर्ल्ड-क्लास फोर्स बनाने के लिए कहा है। शी ने पार्टी कांग्रेस के समापन के बाद शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी पहली सैन्य बैठक में यह बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी है।

राष्ट्रपति शी की टिप्पणी इस मायने में और भी अहम हो जाती है कि वह केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं। इतना ही नहीं, शी ने अपने भाषण के जरिए सशस्त्र बलों तक साफ संदेश भी पहुंचाया। इसमें कहा गया कि सभी सदस्यों के पास सेना को मजबूत करने को लेकर पार्टी के विचारों की समझ होनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से इस पर सावधानी पूर्वक विचार करने और विश्व स्तरीय सेना बनाने को लेकर प्रयास में तेजी लाने की अपील की।

वार्षिक योजना का सख्ती से पालन करने का आदेश
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि कमांडर्स, अधिकारियों और सैनिकों को शताब्दी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर किसी के अपना कर्तव्य निभाने से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकेगा। मालूम हो कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के पहले पूर्ण सत्र में नए केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्यों का चयन किया गया। शी ने सभी सैन्य इकाइयों को केंद्रीय सैन्य आयोग की वार्षिक योजना का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया।

‘ताइवान स्वतंत्रता’ का करेंगे विरोध: शी जिनपिंग
लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति पद पर बैठने वाले शी जिनपिंग ने कहा, ‘हम चीनी राष्ट्र से जुड़े सभी हितों की रक्षा करेंगे। ‘ताइवान स्वतंत्रता’ का विरोध करने और दोबारा खुद से मिलाने को लेकर मजबूत कदम उठाएंगे। ताइवान को लेकर उठने वाले सवालों का हल चीनियों की ओर से ही निकाला जाएगा। हम पूरी ईमानदारी और अधिकतम प्रयास से शांतिपूर्ण पुनर्मिलन की कोशिशें जारी रखेंगे, लेकिन हम कभी भी बल प्रयोग को छोड़ने का वादा नहीं करते हैं। सभी आवश्यक कदम उठाने का विकल्प हमारे पास सुरक्षित रहेगा।’

Exit mobile version