Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बांग्लादेश की पाकिस्तान से पहले टी-20 मैच में हुई चार विकेट से हार

बांग्लादेश की पाकिस्तान से पहले टी-20 मैच में हुई चार विकेट से हार

Pakistan Beat Bangladesh

पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ढाका में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पाकिस्तान की ओर से फखर जमां और खुशदिल शाह ने 34-34, शादाब खान ने 10 गेंदों में 21 और मोहम्मद नवाज ने 8 गेंदों में 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की. पाकिस्तान टीम का स्कोर 16 रन था तो रिजवान 11 रन पर आउट हो गए. आजम 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

जब पाकिस्तान टीम का स्कोर 23 रन पर पहुंचा तो हैदर अली बिना रन बनाए एलबीडब्ल्यू हो गए.उन्होंने रिव्यू का भी सहारा लिया लेकिन विकेट नहीं बचा सके. जब टीम का स्कोर 24 पर पहुंचा तो शोएब मलिक बिना खाता खोले रन आउट हो गए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पाकिस्तान के पांचवें आउट होने वाले बल्लेबाज फखर जमान 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि छठे आउट होने वाले बल्लेबाज खुशदिल शाह भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि बाद में आए शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

इससे पहले मैच में बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी करने का उस समय फैसला गलत साबित हुआ जब उसका शीर्ष क्रम पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के सामने लड़खड़ा गया. बांग्लादेश का पहला विकेट 3 रन पर गिरा, नईम शेख ने एक रन बनाया और उन्हें हसन अली ने बोल्ड किया.

बांग्लादेश का दूसरा विकेट 10 रन पर गिरा, सैफ हसन ने एक रन बनाया और उन्हें मोहम्मद वसीम ने बोल्ड किया. नजम अल-हुसैन ने 7 कप्तान महमूदुल्ला 6 रन बनाकर आउट हो गए ।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए, सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में प्रवेश कर पाए. बांग्लादेश के शीर्ष स्कोरर अफिफ हुसैन 38 रन बने जबकि मेहदी हसन ने 30 और नूरुल हसन ने 28 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 3, मोहम्मद वसीम ने 2 विकेट, जबकि मोहम्मद नवाज और शादाब ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अन्य दो टी20 मैच 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे।

Exit mobile version